Nag Panchami 2020: नाग पंचमी पर कालसर्प दोष दूर करने का बन रहा दुर्लभ योग | Boldsky

2020-07-23 229

Nag Panchami (Nag Panchami 2020) is celebrated on the Shukla Paksha Panchami date of the month of Savan. This year, the date is on 25 July (Saturday). This year a wonderful yoga of Nag Panchami Puja is being done in Shiva Yoga. In this, worship of Lord Shiva with serpents is excellent and well-being. It is believed that worshiping the serpent-serpent on the day of Nag Panchami does not fear the bite of poisonous animals.

सावन महीने की शुक्ल पक्ष पंचमी तिथि को नाग पंचमी मनाई जाती है। इस साल यह तिथि 25 जुलाई (शनिवार) को है। इस साल शिव योग में नाग पंचमी पूजा का एक अद्भुत योग बन रहा है। इसमें भगवान शिव की नागों से पूजा उत्तम और कल्याणकारी है। मान्यता है कि नाग पंचमी के दिन नाग-नागिन की पूजा करने से विषैले जीव-जंतुओं के काटने का भी डर नहीं रहता है। ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक, इस साल नाग पंचमी का पर्व उत्तरा फाल्गुनी और हस्त नक्षत्र के प्रथम चरण के दुर्लभ योग में पड़ रहा है। इस योग में कालसर्प दोष से मुक्ति के लिए पूजा का विधान शास्त्रों में बताया गया है। इसके अलावा नाग पंचमी को मंगल वृश्चिक लग्न में होंगे, साथ ही भगवान कल्की की जयंती भी है।

#NagPanchami2020 #NagPanchamiKaalSarpDoshShubhYog

Videos similaires